मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे पवन सिंह, लोकसभा चुनाव को लेकर कही यह बात
PATNA : भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. चर्चा इस बात की है कि जदयू की तरफ से वह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनके साथ भाजपा के विधायक व भोजपुरी कलाकार विनय बिहारी भी सीएम आवास पहुंचे थे।
भोजपुरी अभिनेता में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद जब उनसे चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सब समय बताएगा. लेकिन इस मुलाकात के बाद जब वह बाहर निकले तो देखिए मुख्यमंत्री आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी किस तरीके से उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं और उन्होंने सभी लोगों के साथ सेल्फी लिया. यह नजारा भी बड़ा अद्भुत नजारा था।
बता दें कि पवन सिंह के लंबे समय से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है। चर्चा है कि वह आरा लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। कुछ माह पहले वह भाजपा नेताओं के साथ बैठक करते हुए नजर आए थे। लेकिन, आज जिस तरह से वह अचानक सीएम आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मिले हैं। उसके बाद नई चर्चा शुरू हो गई है।